दादरी विधानसभा से राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के विधायक प्रत्याशी राजकुमार गौतम जी ने भाजपा सरकार में महंगाई के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर के डी.एम से भेंटवार्ता कर ज्ञापन देते हुए बताया कि भाजपा सरकार में आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. भाजपा सरकार संविधान को खत्म करना चाह रही है.देश के लोग महंगाई से त्रस्त हैं और भाजपा मजे कर रही है. महंगाई और घटती आय की दोहरी मार ने लोगों का जीवन कठिन बना दिया है.
साथ ही यह भी बताया कि भाजपा सरकार किसानों का लोन माफ़ नहीं कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पूंजीपतियों का बकाया माफ़ किया जा रहा है.लोगों को अन्य मुद्दों पर भटका रही है.सरकार ने बुनकरों के साथ छल किया है.भाजपा अच्छे दिन का झूठा वादा कर वोट लेती है और लोगों के जीवन में महंगाई का जहर घोलती है.उन्होंने कहा, कमरतोड़ महंगाई ने परिवारों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.