दादरी विधानसभा से राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के विधायक प्रत्याशी एवं समाजसेवी श्री राजकुमार गौतम ने आज एक अहम कार्यक्रम के दौरान दिल्ली काँग्रेस से तीन बार के विधायक रहे अमरीश सिंह गौतम जी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि अमरीश सिंह गौतम एक जाने माने भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो दिल्ली की दूसरी, तीसरी और चौथी विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। वह भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सदस्य हैं और दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने दिल्ली की चौथी विधानसभा में उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है और 2020 से वह भाजपा का हिस्सा बने हुए हैं।