दादरी विधानसभा से राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के विधायक प्रत्याशी राजकुमार गौतम जी ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर गौतम बुद्धनगर में जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने रसोई गैस की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आवाज उठाई।
इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा गैस की कीमतों में की गई भारी भरकम वृद्धि से पहले से ही महंगाई की मारझेल रही जनता की कमर तोड़ कर रख दि है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई चरम पर पहुँच गई है और इसके गंभीर परिणाम आमजन को भुगतने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णयों के चलते आज उद्योग-धंधे ठप्प हो गए हैं, व्यापार भी नहीं चल पा रहे हैं और सरकारी संस्थाओं का निजीकरण होने से बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है।