वर्ष 2014 में सत्ता में आई नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को इस वर्ष तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। इस सरकार ने आम जनता के सामने "अच्छे दिन", "आधुनिक भारत", "स्वच्छ भारत" इत्यादि जैसे अनेकों वायदे किए, जिन पर केंद्र सरकार खरी उतर पाई या नहीं, यह तो केवल जनता ही बता सकती है। यही जानने के लिए न्यूज भावी सत्ता ग्रेटर नोएडा टीम ने लोगों से बात की।
इस दौरान दादरी विधानसभा से राजसपा के विधायक प्रत्याशी राजकुमार गौतम जी ने कहा कि मोदी सरकार पिछले तीन वर्षों में हर मोर्चे पर विफल रही है। इस सरकार का विकास का नारा भी मात्र छलावा है और रही बात "सबका साथ, सबका विकास की", तो यह तो बस एक जुमला भर है। क्योंकि मोदी शासन में ग्रेटर नोएडा में अधिकतर युवा बेरोजगार हो चुके हैं। यह सरकार देश की अर्थव्यवस्था संभालने में बिल्कुल नाकाम सिद्ध हो चुकी है।