इटावा के सैफई गांव में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस अवसर पर समाधि स्थल पर बड़ा मंच और पंडाल सजाया गया, जहां हजारों की संख्या में अलग-अलग जिलों से आए समर्थकों ने "नेताजी" को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी की टीम भी माननीय नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंची।
इस अवसर पर दादरी विधानसभा से राजसपा के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गौतम ने भी नेताजी को याद करते हुए उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि समाजवाद के प्रेरणापुंज, न्याय और समानता के पक्षधर, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों और शोषितों की मुखर आवाज हमेशा हमें आलोकित करते हैं। ऐसे महान व्यक्तित्व, सरल हृदय और जमीन से सदा जुड़े रहे धरतीपुत्र सम्मानीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन।