"लोकतंत्र बचाओ, आरक्षण बचाओ, देश बचाओ", के उद्देश्य के साथ आज अखिल भारतीय दलित-मुस्लिम यूनाइटेड मोर्चा के तत्वावधान में बाबा रामदेव पार्क, करोलबाग, नई दिल्ली में दलित मुस्लिम अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में दलित, मुस्लिम, पिछड़े समाज के लोगों ने भाग लिया और अपने हक की आवाज को बुलन्द किया। सम्मेलन में अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह जी भी मौजूद रहे। इसके साथ साथ राजसपा से दादरी विधानसभा के जिलाध्यक्ष एवं विधायक प्रत्याशी राजकुमार गौतम की भी मौजूदगी कार्यक्रम में रही।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भानुप्रताप सिंह जी ने कहा कि आजादी के बाद दलित और मुस्लिम समाज की ही सबसे ज्यादा उपेक्षा हुई है, इन दोनों समाज के चंद लोग जिन्होंने बाबा साहब के दिए संविधान के बदौलत अपनी मेहनत और लगन से कुछ मुकाम हासिल किया तो सभी को लगने लगा कि दलित समाज तो बहुत आगे हो गए। चिंताजनक तो यह है कि जिन चंद लोगों ने अपने जीवन स्तर को सुधारा है, उन्हीं की दुहाई देकर आरक्षण को समाप्त करने की बात की जाती है, जबकि यह सर्वविदित है कि आरक्षण भागीदारी से जुड़ी हुई व्यवस्था है।