उत्तर प्रदेश की दादरी विधानसभा से राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के विधायक प्रत्याशी एवं समाजसेवी श्री राजकुमार गौतम ने आज एक अहम कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनावों को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
बता दें कि राजकुमार गौतम जी राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी, उत्तर प्रदेश से युवा एवं जुझारू नेता हैं और उनकी कर्मभूमि गौतम बुद्धनगर की दादरी विधानसभा है। तेज तर्रार वक्ता, कुशल संगठनकर्ता, प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी राजकुमार जी की पहचान एक जनसेवक के रूप में की जाती है। उन्होंने सदैव वंचितों, गरीबों और पिछड़े तबकों की सेवा की है और ग्रामीण स्तर से शुरुआत करते हुए असहाय, एवं जरूरतमंद जनता की मदद में अहम योगदान दिया, और इसी के चलते वह राजनीति से भी जुड़े।