सहारनपुर में दलित समाज के साथ हुई घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी ने दलित समाज को पूर्णत: अपना समर्थन दिया है। इसी क्रम में दलित समाज के द्वारा आज अंबेडकर भवन, रानी झांसी रोड, नई दिल्ली से संसद तक किए जाने वाले "शांति सद्भावना मार्च" को राष्ट्रीय जनहित पार्टी ने समर्थन दिया और रैली का हिस्सा बने।
इस मौके पर राजसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह जी और पार्टी के पदाधिकारीगणों ने दलित समाज के अधिकारों की आवाज बुलंद की। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि अन्याय और अत्याचार का विरोध करने वाले सभी साथियों से निवेदन है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के भाई - बहनों का हमें मिलकर साथ देना होगा और उनके खिलाफ हो रहे अन्याय एवं अनाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।