"जनहित है लक्ष्य हमारा", "जनहित है संघर्ष हमारा" के राजसपा मूल मंत्र पर चलते हुए आज दादरी विधानसभा से विधायक प्रत्याशी एवं समाज सेवक राजकुमार गौतम ने आज दादरी विधानसभा में रोड शो का आयोजन किया। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी के अन्य सहयोगी कार्यकर्ता भी सम्मिलित रहे।
बताते चलें कि स्वच्छ एवं ईमानदार राजनीति के प्रवक्ता राजकुमार गौतम ने 2017 में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री भानुप्रताप सिंह के द्वारा गठित राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के बैनर तले दादरी विधानसभा से चुनावों में भागीदारी ली। हालांकि इस दौरान उन्हें प्रशासन की ओर से बहुत सी परेशानियाँ उठानी पड़ी, उनका नाम पार्टी से हटाकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रखा गया, किंतु इसके बावजूद राजकुमार गौतम पीछे नहीं हटे। भले ही चुनावों में वह जीत से कुछ कदम पीछे रह गए हों लेकिन वर्तमान में भी वह इसी पार्टी की विचारधारा पर चलकर आगे बढ़ रहे हैं और युवाओं, किसानों आदि के मुद्दों पर संघर्षशील हैं।